Thursday, January 16, 2025
Homeदेशमहंगे हुए ये 19 आइटम्स, सरकार ने बढ़ाई कस्टम ड्यूटी

महंगे हुए ये 19 आइटम्स, सरकार ने बढ़ाई कस्टम ड्यूटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
नई दिल्ली (अभय इंडिया ब्यूरो)। डालर के मुकाबले गिरते रुपये को थामने के लिए सरकार ने एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन सहित 19 लग्जरी उत्पादों पर आयात शुल्क में भारी वृद्धि की है। नई दरें बुधवार-वृहस्पतिवार की मध्यरात्रि से प्रभावी हो जाएंगी। केन्द्र सरकार के इस कदम के बाद अब ये उत्पाद महंगे हो जाएंगे। सरकार ने यह कदम गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात में कटौती करने के इरादे से उठाया है ताकि आयात बोझ को हल्का कर चालू खाते के घाटे को काबू किया जा सके।
वित्त मंत्रालय के अनुसार बीते वित्त वर्ष में इन वस्तुओं के आयात से देश के आयात बिल में 86 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ा था। मंत्रालय ने जिन अन्य वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाया है, उनमें वाशिंग मशीन, स्पीकर, कारों के रेडियल टायर, ज्वैलरी, रसोई व टेवल वेयर, प्लास्टिक की कुछ चीजें और शूटकेस शामिल हैं।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह कदम बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर कुछ उत्पादों के आयात को नियंत्रित करने के लिए उठाया है। कुल मिलाकर 19 उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया गया है। एसी, रेफ्रिजरेटर और 10 किलो से कम क्षमता वाली वाशिंग मशीनों पर आयात शुल्क बढ़ाकर दोगुना यानी 20 प्रतिशत कर दिया गया है।
इन उत्पादों पर सरकार ने बढ़ाया उत्पाद (दर, प्रतिशत में)
सामान/आइटम मौजूदा दर  नई दर
एयर कंडीशनर  10  20
घरेलू रेफ्रिजरेटर्स 10  20
वॉशिंग मशीन 10  20
एसी व रेफ्रिजरेटर कंप्रेशर 7.5  10
स्पीकर 10  15
फुटवियर  20  25
रेडियल कार टायर 10  15
गैर औद्योगिक हीरा 5   7.5
हीरा- सेमिप्रोसेस्ड 5   7.5
लैब ग्रोन डायमंड 5  7.5
कट और पॉलिश कलर्ड जेमस्टोन  5  7.5
आभूषण 15  20
प्लास्टिक बाथ, सिंक, बेसिन  10 15
बक्से, केस, कंटेनर, बोतलें  10  15
प्लास्टिक बरतन व सामान 10   15
स्टेशनरी और फर्नीचर  10  15
ट्रंक, सूटकेस, यात्रा बैग 10  15
एटीएफ 0  5
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular