








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में शनिवार को 18+ और 45+ आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन होने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हालांकि, वैक्सीन की डोज शुक्रवार देर रात बीकानेर पहुंचने की संभावना है।
आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि 18+ वालों के लिए 4700 वैक्सीन डोज के लिए आज रात 9 बजे ऑनलाइन बुकिंग के लिए स्लॉट खोले जाएंगे। इस आयु वर्ग का 18 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन हो सकेगा। वहीं, 45+ आयु वर्ग वालों के बीकानेर में 11 केन्द्रों पर कोवैक्सीन तथा ग्रामीण क्षेत्र के 15 केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध होगी।





