







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड की ओर से 13 अक्टूबर को बिजली उपकरणों का रख्रखाव किया जाएगा।
इसके चतले सुबह 7 से 11 बजे तक नायक को का मोहल्ला, चूना भट्टा, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, चौखूंटी ब्रिज, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, 10 न. स्कूल, जिला अस्पताल, 17 न. सेक्टर एमपीनगर, तेलीवाड़ा रोड, जनता प्याऊ के पास, उस्ता बारी के अंदर, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय,
आरटीओ ऑफिस, केन्द्रीय कारागाह, रीको कॉलोनी, 10 वीं बटालियन, पम्प हाउस ( एच टी कनेक्शन), कृषि मंडी, रोडवेज, उरमूल डेयरी, करणी सिंह स्टेडियम, सेक्टर-सी (समता नगर), समता नगर, करनी नगर सेक्टर बी, ए, डी, ई, आर ए सी कॉलोनी, करणी सिंह स्टेडियम, उदासर कृषि क्ष्ेात्र, पेमासर गांव, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, आरकेपुरम खाटू श्याम नगर, वाटिका एनक्लेव, जयपुर रोड, जीएसएस, कोठारी हॉस्पिटल के सामने, पंडित धरम कांटा के सामने, सर्वोदय बस्ती, कृपाल भैरुं मंदिर, रेलवे अस्पताल, लालगढ़ व गुरुद्वारा कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।



