Monday, January 27, 2025
Hometrendingबीकानेर में 21 अक्‍टूबर को विभिन्‍न क्षेत्रों में 3 घंटे रहेगी बिजली...

बीकानेर में 21 अक्‍टूबर को विभिन्‍न क्षेत्रों में 3 घंटे रहेगी बिजली कटौती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com दीपावली पूर्व लाइन फीडर आदि के रख-रखाव, पेड़ों की कटाई-छंटाई के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान सोमवार 21 अक्टूबर को प्रातः 07:00 बजे से 10:00 बजे तक विभिन्‍न स्‍थानों पर बिजली कटौती रहेगी।

इस दौरान चलाना अस्पताल, जे.एन.वी. कॉलोनी, पुलिस स्टेशन, खतुरिया कॉलोनी, एस.बी.आई. बैंक, रिलायंस फ्रेश, जे.एन.वी.सी. सेक्टर 5-6, डी.पी.एस., पी.एच.ई.डी. नंबर 15, खतुरिया कॉलोनी, मन मंदिर, सांसद सेवा केंद्र, व्यास कॉलोनी पुलिस स्टेशन के सामने, तिलक नगर, चौधरी गर्ल्स हॉस्टल, पी.एच.ई.डी. नंबर 2, वैशाली पुरम, 220 केवी जीएसएस (बैक साइड एरिया), द्वारकापुरी, तिलक नगर का कुछ हिस्सा, पी. एच.ई.डी. नंबर 1, विष्णु नगर, पूर्णाराम भट्टा, आकाशवाणी, बी.बी.एस. स्कूल, सोफिया स्कूल, जयपुर रोड 220 केवी जीएसएस, म.डा कॉलोनी, राज नगर, देव नगर, शहीद भगत कॉलोनी, विजय बिहार, हेठ नगर, एल.आई.सी. कार्यालय, जे.एन.वी. कॉलोनी सेक्टर 6 से 8 आदि का क्षेत्र।
नत्थुसर बास, नयाशहर थाना, विवेकनाथ बगीची, मालियो का मौहल्ला, लोढा-मोढा बगीची, एम.एम. ग्राउण्ड के पीछे एवं आस-पास के क्षेत्र। सुभाषपुरा, चुना भट्टा के पास, रेल्वे लाईन के पास, शिव मन्दिर के पीछे, नाईयो की मस्जिद के पास, विजया बैंक, एम.एस. हॉस्टल के पास, राजस्थान पत्रिका, भुट्टो का बास आदि का क्षेत्र। महेशवरी भवन, विश्वकर्मा गेट के अन्दर व बाहर, काली माताजी का मन्दिर, स्वामियो का मौहल्ला, सुथारो का मौहल्ला, लटियाल माताजी का मन्दिर, धनपत राय मार्ग, राम मन्दिर के पास के क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular