





बीकानेर Abhayindia.com जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 22 अगस्त को विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी।
प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक फूलबाई कुएं के पास, कोटगेट के आस-पास का क्षेत्र।
प्रातः 09:00 बजे से 10:00 बजे तक सोनगिरी कुएं के पास, पानी स्टैण्ड के पास का क्षेत्र।
प्रातः 06:00 बजे से 10:00 बजे तक सुषमा इंडस्ट्रीज, श्याम इंजीनियरिंग वर्क्स, एमएस रुद्र इंडस्ट्रीज, किशन लाल प्रजापत, जय अंबे पॉलिमर एंड ट्रेडिंग, पंवार जाली उद्योग, कनिष्का फूड एंड एग्रो, पुष्पक एंटरप्राइजेज, एमएस तुलसी इंडस्ट्रीज और ज्योति इंजीनियरिंग का क्षेत्र।







