Thursday, April 17, 2025
Hometrendingबीकानेर में 11 अप्रैल को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय रहेगी बिजली...

बीकानेर में 11 अप्रैल को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय रहेगी बिजली कटौती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि के लिए, जो अत्यावश्यक है, के दौरान 11 अप्रैल शुक्रवार को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी।

प्रातः 06:00 बजे से 09:00 बजे तक म्यूजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डुगर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलानी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पॉलीटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बंजरग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 3 से 5 व 8, व 8, इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरुद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेंसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका का क्षेत्र।

प्रातः 07:30 बजे से 08:30 बजे तक वल्लभ गार्डन, चिराग होटल के आस पास का क्षेत्र।

प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक चम्पाबाई बगीची के पास, जस्‍सूसर गेट के अन्दर का क्षेत्र।

दोपहर 12:00 बजे से 01:00 बजे तक पजाबगिरान, पुरानी मस्जिद के पास का क्षेत्र।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular