




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 02 फरवरी को विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, प्रातः 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक डूडी फैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़, सरकारी अस्पताल, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8. करणी औद्योगिक क्षेत्रों मे बिजली कटौती रहेगी।
इसी तरह दोपहर 02 से 3.30 बजे तक उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन का क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।





