Thursday, December 26, 2024
Hometrendingबीकानेर में 30 नवम्‍बर को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय रहेगी बिजली...

बीकानेर में 30 नवम्‍बर को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय रहेगी बिजली कटौती

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में 33/11 केवी और 11 केवी विद्युत तंत्र के रख-रखाव के लिए 30 नवम्बर को विभिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती रहेगी।

बीकेईएसएल के अनुसार, प्रातः 08 से 11 बजे तक रामदेव मदिंर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मदिंर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बारी अंदर-बाहर, गीता रामायण स्कूल, बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मूंधड़ा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, रघुनाथसर कुआं, साले की होली, पीएचईडी, हरलोई हनुमान मदिंर, हरिजन बस्‍ती, बेनीसर बारी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मूंधडा बगीचा, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, काशनदी, नथानियों की सराय, नथानियों का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मन्दिर, वैदों का चौक, सब्जी मंडी, करमीसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला, जीवन नाथ बगीची, मुरलीधर व्यास सेक्टर एफ, डी, सी, भानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारों की श्‍मशान, करमीसर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर बी, सेक्टर-डी मौसम विभाग के पास, मेघवालों की श्‍मशान, साहित्य अकादमी के पास, गजनेर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर 2 व 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड, सहारन पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स का क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।

इसी तरह प्रातः 08 से 10 बजे तक बी.एस.एफ. (जयपुर रोड) तथा प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक मुक्ता प्रसाद नगर सैक्टर 5. 8. भीम नगर, प्रेम नगर, दादा-पोता पार्क एवं आसपास का क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular