Thursday, April 24, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में आज और कल पारे में रहेगा उतार-चढ़ाव, बौछारें गिरेंगी

राजस्‍थान में आज और कल पारे में रहेगा उतार-चढ़ाव, बौछारें गिरेंगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में होली त्‍योहार से पहले मौसम भी अपने कई रंग दिखाएगा। बहरहाल, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बादलवाही का दौर चल रहा है। इससे तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल भी पारे में उतार-चढ़ाव का दौर रहेगा। इस दरम्‍यान, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर में कहीं-कहीं हल्की बौछारें गिरने के आसार है।

प्रमुख शहरों का न्‍यूनतम तापमान

जयपुर : 17.8 डिग्री

फलोदी : 22.4

अजमेर : 17.4

भीलवाड़ा : 12.9

अलवर : 12.8

सीकर : 14.5

कोटा : 17.9

चित्तौड़गढ : 14.4

धौलपुर : 15.9

डूंगरपुर : 18.5

सिरोही : 12.7

करौली : 12.5

माउंट आबू : 12.5

बाडमेर : 18.3

जैसलमेर : 18.5

बीकानेर : 18.6

चूरू : 14.8

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular