जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। सोमवार को प्रदेश के अधिकांश भागों में आसमान में बादलों का डेरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम तक एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। जिसके चलते कई जिलों में बादलों की आवाजाही 17 फरवरी तक रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार-पांच दिन हालांकि बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश के आसार कम है। बादलों के जमघट के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव आने की संभावना है।
इधर, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दुनियाभर के मौसम को प्रभावित करने वाला ‘अल नीनो’ अब कमजोर हो रहा है। यह इस साल जून तक समाप्त हो सकता है। इसके कारण देश में मानसून की अच्छी बारिश होने की संभावना बढ़ गई है।