Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में लगेगी तबादलों की झड़ी, कलक्‍टर-एसपी भी बदलेंगे

राजस्‍थान में लगेगी तबादलों की झड़ी, कलक्‍टर-एसपी भी बदलेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में भाजपा की भजनलाल सरकार के गठन के साथ ही बंपर तबादला सूची जारी होने की सुगबुगाहट होने लगी है। हालांकि, बीते दो दिनों में तबादलों का दौर शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि अब आईएएस, आईपीएस और आरएएस अफसरों की तबादला सूची होगी। इसके साथ ही कई जिलों में कलक्‍टर और एसपी भी बदल जाएंगे। कुछ विधायकों ने चुनाव के दौरान कलक्टर-एसपी की कार्यशैली को लेकर शिकायतें की थी। लिहाजा ऐसे अफसरों पर भी गाज गिर सकती है।

आपको बता दें कि मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पद की शपथ लेने के बाद से ही अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर तेज हो गया। कयास लगाया जा रहा है कि बैठकों के दौर के बीच तबादला सूची को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है।

इसके अलावा डेपुटेशन पर दिल्‍ली गए अफसरों को भी जयपुर लाने पर विचार चल रहा है। आपको बता दें कि राजस्‍थान कैडर के करीब तीन दर्जन से ज्‍यादा अफसर डेपुटेशन पर दिल्‍ली में अलग-अलग विभागों में नियुक्‍त है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular