








जयपुर Abhayindia.com धूप से तप रहे राजस्थान में एक बार फिर राहत के छींटे गिरने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 6 सितंबर को बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा में बारिश की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 7 सितम्बर को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, प्रतापगढ़ और कोटा में, 8 सितंबर को भी प्रतापगढ़, कोटा, उदयपुर, झालावाड़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां तथा 9 सितंबर को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। बहरहाल, शनिवार की तुलना में रविवार को प्रदेश के कई जिलों में दिन के पारे में भी गिरावट रिकॉर्ड की गई। पारा एक से दो डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ है।





