Thursday, May 15, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में इसी महीने लगेगी तबादलों की झड़ी, कई कलक्‍टर्स भी बदलेंगे,...

राजस्‍थान में इसी महीने लगेगी तबादलों की झड़ी, कई कलक्‍टर्स भी बदलेंगे, सीएम ने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com  राजस्‍थान में इस माह के अंत में तबादलों की झड़ी लग सकती है। इसे लेकर अभी मंथन का दौर चल रहा है। बताया जा रहा है कि गहलोत सरकार आईएएस, आईपीएस के अलावा आरएएस अधिकारियों के भी बड़े स्‍तर पर तबादले कर सकती है। तबादला सूची में आधा दर्जन से ज्यादा कलेक्टर्स भी बदल सकते हैं। असल में इसकी एक वजह यह भी है कि सरकार की ओर से शुरू किए गए प्रशासन गांवों के संग और शहरों के संग अभियान के तहत कई जिलों की प्रगति रिपोर्ट से मुख्यमंत्री खुश नहीं है और समीक्षा बैठकों में भी मुख्यमंत्री इसे लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की नाराजगी का खमियाजा कई जिला कलेक्टर्स को उठाना पड़ सकता है।

आपको बता दें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पूरा फोकस 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर है। ऐसे में उन्‍होंने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों को भी फील्ड में उतरने के निर्देश दिए हैं।

पुष्करणा ब्राह्मण समाज का सामूहिक सावा 18 को

बीकानेर। बीकानेर में पुष्करणा ब्राह्मण समाज का सामूहिक सावा 18 फरवरी 2022 को होगा। दशहरा के दिन सावा तिथि के शोधन के बाद परम्परा अनुसार धनतेरस के दिन सावा के अवसर पर होने वाले यज्ञोपवित संस्कार और सामूहिक सावे के मांगलिक कार्यक्रमों की घोषणा की गई। रघुनाथसर कुआ क्षेत्र स्थित मानेश्वर महादेव मंदिर में समाज के पंडितो, ज्योतिषाचार्यों, गणितज्ञों और विद्वान पंडितों के मध्य हुए शास्त्रार्थ के बाद सावे के मांगलिक कार्यक्रम घोषित किए गए। इस अवसर पर हुए समारोह में पूर्व बीकानेर राज परिवार की ओर से प्रतिनिधि के रूप में विधायक सिद्धि कुमारी मौजूद रहीं। उन्होंने पुष्करणा सावा आयोजन के लिए परम्परा अनुसार सावा आयोजन की अनुमति का पत्र कीकाणी लालाणी व्यास पुष्करणा समाज सावा समिति के पदाधिकारियों को सौंपा। अध्यक्षता एस. एन. व्यास ने की। परम्परा अनुसार चौथाणी ओझा परिवार की ओर से पंडित सुशील ओझा ने सावा मांगलिक कार्यक्रमों की घोषणा की।

पुष्करणा सावा थापन से पहले मंगलवार शाम को लालाणी व्यास चौक से शोभायात्रा निकाली गई। बीकानेर राजपरिवार के बैण्ड ने मधुर स्वर लहरिया बिखेरी। शोभायात्रा कीकाणी व्यास चौक, मूंधड़ा चौक, दम्माणी चौक, पुगलिया गली होते मानेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। सावा थापन के अवसर पर पंडित जुगल किशोर ओझा, पंडित अशोक कुमार ओझा, पंडित राजेन्द्र किराडू, विधायक सिद्धि कुमारी का सावा समिति की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर नारायण दास व्यास, मक्खन लाल व्यास, ब्रजेश्वर लाल व्यास, कानू लाल, बालकिशन, गोपाल व्यास, कृष्णा व्यास, रिखबदास बोड़ा, विजय आचार्य, जेठानंद व्यास, सुरेन्द्र व्यास, अरविन्द व्यास, आनन्द जोशी, बालकिशन, बल्लभ व्यास सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शास्त्रार्थ में पुजारी बाबा, राजेन्द्र किराडू, अशोक कुमार ओझा, सुशील किराडू, सुशील ओझा, विमल किराडू, मुरलीधर पुरोहित, सीन किराडू, महेश ओझा, नारायण किराडू, दुर्गादास किराडू, श्याम सुंदर बोड़ा आदि मौजूद रहे।

विवाह मांगलिक कार्यक्रम

हाथधान (व्यास कन्या) : 14 फरवरी

हाथधान (सर्वत्र कन्या) : 16 फरवरी

सर्वत्र मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा : 17 फरवरी

सामूहिक विवाह : 18 फरवरी (गोधूली वेला)

बरी व गुड्डी : 21 फरवरी

यज्ञोपवित संस्कार मांगलिक कार्यक्रम

यज्ञोपवित : गुरु बालक

हाथधान : 4 फरवरी

मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा : 5 फरवरी

यज्ञोपवित संस्कार : 6 फरवरी

यज्ञोपवित : व्यास बालक

हाथधान : 5 फरवरी

मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा : 6 फरवरी

यज्ञोपवित संस्कार : 7 फरवरी

यज्ञोपवित : सर्वत्र बालक

हाथधान : 8 फरवरी

मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा : 9 फरवरी

यज्ञोपवित संस्कार : 10 फरवरी

यज्ञोपवित : सर्वत्र बालक

हाथधान : 16 फरवरी

मातृका स्थापना व गणेश परिक्रमा : 17 फरवरी

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular