बीकानेर Abhayindia.com जस्सूसर गेट के बाहर स्थित राजकीय एसडीएम अस्पताल में एक अक्टूबर से आउटडोर में मरीजों को देखने के समय मे परिवर्तन रहेगा। अब जिला अस्पताल में ओपीडी समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार अस्पताल में जांचों के लिए सैंपल लेने एवं एक्सरे एवं अन्य जांचों का समय भी सुबह 9 बजे से रहेगा।
जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि प्रधानाचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के दिशा-निर्देशों की पालना मे जिला अस्पताल में ओपीडी समय में परिवर्तन किया गया है। हालांकि, रविवार एवं अन्य राजपत्रित अवकाश वाले दिनों में ओपीडी समय सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक यथावत रहेगा।