




जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजस्थान में मुख्यमंत्री जल्द ही बदलने का दावा किया है। आचार्य प्रमोद ने विधानसभा अध्यक्ष सी. पी. जोशी के साथ आज सुबह करीब दो घंटे तक चर्चा की। उनसे मिलने के बाद आचार्य प्रमोद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजस्थान को लेकर कांग्रेस हाईकमान बहुत जल्द बड़ा फैसला करने वाला है। यह फैसला राजस्थान की जनता की भावनाओं के हिसाब से होगा। राजस्थान में कांग्रेस का हर एमएलए कांग्रेस नेतृत्व के फैसले के साथ खड़ा है।
आचार्य प्रमेाद ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के फैसले को हरेक एमएलए मानेगा। उसमें सचिन पायलट, अशोक गहलोत, सीपी जोशी भी हैं, एमएलए तो सब हैं। यहां जो कुछ हुआ वह खड़गे साहब की मौजूदगी में हुआ। यहां ऑब्जर्वर आए थे जिनमें खड़गे साहब और अजय माकन थे। यहां पर जो कुछ हुआ उसमें किसी दूसरे को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। खड़गे साहब खुद मौजूद थे। कांग्रेस नेतृत्व के सब संज्ञान में है। कांग्रेस नेतृत्व जो भी फैसला लेगा वह सब परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लेगा और जल्दी लेगा।
उन्होंने कहा कि इतना तय है कि राजस्थान को बहुत जल्द अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा। आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी की यात्रा के अच्छे परिणाम आने का भी दावा किया। आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते हैं। वे पहले भी सचिन पायलट को सीएम बनाने की पुरजोर पैरवी कर चुके हैं।





