Monday, March 17, 2025
Hometrendingश्री बजरंग धोरा धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे 24 घंटे दर्शन

श्री बजरंग धोरा धाम में हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे 24 घंटे दर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com श्री बजरंग धोरा धाम में 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव का भव्य मेला भरेगा।श्री बजरंग धोरा विकास समिति के आशीष दाधीच ने बताया कि इस अवसर पर पंडित ब्रजमोहन दाधीच द्वारा हनुमान प्रतिमा का अभिषेक कर विशेष श्रंगार किया गया है और भव्य दरबार सजाया गया है। साथ ही मंदिर परिसर की लाइटों से सजावट की गई है।

बजरंग धोरा मंदिर के प्रधान पुजारी मनमोहन दाधीच ने बताया कि जन्मोत्सव पर दोपहर 12 बजे महाआरती होने के बाद बाबा को 551 किलो बूंदी के प्रसाद का भोग लगा कर भक्तों में वितरण किया जाएगा। समिति के सचिव आशीष दाधीच ने बताया कि मेले में बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा तथा साय आरती 7:45 बजे की जाएगी। मेले में लक्ष्मण पारीक एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

अनुज दाधीच ने बताया कि मेले पर भक्तों की सुविधा के लिए कार्यकर्ताओ की टीम तैनात रहेगी तथा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए मंदिर व प्रशासन द्वारा व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular