




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस की ओर से चलाए गए एरिया डोमिनेशन अभियान से अपराधियों की शामत आ गई है। अभियान के तहत आज अलसुबह से ही एक्टिव हुई पुलिस टीमों ने 290 जगहों पर दबिश देकर 63 हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार कर लिए।
एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की अगुवाई में 150 पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसमें 450 पुलिसकर्मी शामिल रहे। टीमों ने अलसुबह से ही 57 हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर, 3 एनडीपीएस, दो आर्म्स एक्ट और एक एक्साइज एक्ट के तहत एरिया डोमिनेशन अभियान से गिरफ्तारी की गई है।





