करमीसर रोड स्थित संसोलाव तालाब कचरे व कीचड़ से अटा हुआ। फोटो-दाऊ व्यास
बीकानेर abhayindia.com करमीसर रोड स्थित काशीविश्वनाथ महादेव मंदिर परिसर के संसोलाव तालाब में पिछले दिनों साफ-सफाई का कार्य शुरू किया गया था। लेकिन अभी काम बंद है, वहीं दूसरी ओर बारिश की आहट है, ऐसे में कभी भी बारिश आ सकती है।
इस स्थिति में संसोलाव एक बार फिर से कीचड़ में तब्दिल हो सकता है। श्रद्धालु घनश्याम लखानी के अनुसार सरकार ने लंबे अर्से बाद तालाब की कायापलट के लिए कार्य शुरू तो कराया लेकिन उसे बीच में ही बंद कर दिया है, मिट्टी और कचरा तालाब में ही पड़ा है। इस कारण अब बारिश आती है तो तालाब में फिर पानी आ जाएगा और वापस कीचड़ से भर जाएगा। प्रशासन को इसकी सुध लेनी चाहिए