Saturday, December 28, 2024
Homeमनोरंजनफिर एक साथ नजर आ सकते है अनिल और जूही

फिर एक साथ नजर आ सकते है अनिल और जूही

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेत्री जूही चावला की जोड़ी फिर एक साथ नजर आ सकती है। खबरों के मुताबिक फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैली एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा नामक मूवी बनाने की तैयारी कर रही हैं। मूवी में अनिल कपूर और सोनम कपूर बाप-बेटी का रोल करेंगे। ये मूवी एक लोकप्रिय रोमांटिक सॉन्ग की लाइन है जो कि अनिल कपूर तथा मनीषा कोइराला पर फिल्माया गया था।

खबरों की माने तो मूवी में सोनम की मां का रोल जूही चावला करने वाली हैं। ये अपने जमाने की हिट जोड़ी रही है। इन्होंने कई मूवीज साथ में की हैं, जिनमें ‘लोफर’,’दीवाना मस्ताना’,’अंदाज’,’झूठ बोले कौवा काटे’, जैसे नाम शामिल हैं।

आखिरी बार दोनों एक साथ 10 वर्ष पहले मूवी ‘सलाम-ए-इश्क’में दिखाई दिए थे। गौरतलब हैं कि अनिल और जूही की जोडी दर्शकों बेहद पसंद आती हैं, इनकी फिल्मों में अभिनय बहुत शानदार रहता हैं। अब एक बार फिर ये जोडी सिल्वर स्कीन पर धमाल मचाने जा रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular