




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन चोरी की वारदातें होने से पुलिस की गश्त व्यवस्था की भी पोल खुल रही है। ताजा मामला सिटी कोतवाली थाने क्षेत्र का सामने आया है।
पुलिस के अनुसार, डागा सेठिया मोहल्ला निवासी महेश सोनी पुत्र लक्ष्मीनारायण सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बीदासर बारी स्थित मकान में आठ नवम्बर की रात्रि चोरी की वारदात हो गई। अज्ञात चोर उसके घर से चांदी की दो बडी थाली, एक–एक कटोरा,प्याला, गिलास, मंदिर में चांदी के बने पूजा के सामान जिनका वजन करीब पांच–छह किलो लगभग है। इसके अलावा सोने के लोंग, अंगूठी व कीमती साडियां चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई श्यामलाल को सौंपी गई है।
बीकानेर के नामी फार्मा व्यवसायी को लगाया दस लाख रुपए का चूना, सस्ती दवाइयां बेचने के चक्कर में…





