Tuesday, February 25, 2025
Hometrendingसांसद बेनीवाल के आवास में चोरी, चोरों ने इत्‍मीनान से वारदात को...

सांसद बेनीवाल के आवास में चोरी, चोरों ने इत्‍मीनान से वारदात को दिया अंजाम

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राष्‍ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सासंद हनुमान बेनीवाल के सरकारी आवास में चोरी की वारदात हुई है। चोर आवास में रखी करीब डेढ लाख रुपए की नगदी के अलावा कई कीमती सामान भी चुरा ले गए है। आपको बता दें कि सांसद बेनीवाल का आवास जालूपुरा पुलिस थाने से महज तीस मीटर की दूरी पर और जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित हैं। सांसद का कहना है कि इतनी नजदीक थी पुलिस लेकिन फिर भी चोरी नहीं रोक सकी। सांसद के आवास पर उनका काम देखने वाले ओम प्रकाश नाम के व्यक्ति ने इस बारे मं पुलिस और सांसद को सूचना दी।

जालूपुरा थानाधिकारी अनिल जैमन के अनुसार चोर आवास में पीछे के हिस्से से अंदर घुसे। पिछला हिस्सा सूनसान रहता हैं इसी कारण यहां से चोर अंदर आए। घटनास्‍थल देखकर लग रहा है कि चोरों की संख्या एक से ज्यादा थी। सांसद ने पुलिस को जो सूचना दी उसमें करीब एक लाख पचास हजार रुपए कैश, सोने की चार चूड़ियां, सोने की दो अंगूठियों समेत अन्य जेवर शामिल है।

इसके अलावा अलमारी और सेफ में रखे कई दस्तावेज भी चोर ले गए। यही नहीं, चोर कीमती कंघी से लेकर स्टील की टोंटियां भी ले गए। इससे लगता है कि चोरों ने इस वारदात को इत्‍मीनान से अंजाम दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular