बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के गंगाशहर में पुराने बस स्टेंड के पास एक युवक को जबरन उठाकर ले जाने और उसके साथ हथियारों से मारपीट करने व कीमती सामान छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी 25 वर्षीय चौधरी कॉलोनी निवासी गजेन्द्र सोनी पुत्र पूनमचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गौरीशंकर सोनी, भैरू सोनी व तीन अन्य जने बाइक पर आए और मुझे रास्ते में रोककर मारपीट कर जबर्दस्ती अपने साथ साथ पकडकर जैन स्कूल के पास बजरी की खानों में ले गए। जहां आरोपियों ने मेरे पर चाकू व अन्य धारदार हथियार से हमला किया तथा गले से सोने की चैन व दस हजार रुपए छीन कर ले गए। मामले की जांच हैडकांस्टेबल सहीराम को सौंपी गई है।