Saturday, April 12, 2025
Hometrendingपंचायतों के पुनर्गठन के काम में आई तेजी, सलाहकार समिति का गठन,...

पंचायतों के पुनर्गठन के काम में आई तेजी, सलाहकार समिति का गठन, 6 माह होगा कार्यकाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश की भजनलाल सरकार ने पंचायतों के पुनर्गठन के काम में तेजी लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजस्व गांव, उपतहसील व तहसीलों के पुनर्गठन के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. ललित के. पंवार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय राज्य प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन सलाहकार समिति का गठन किया है। इसका कार्यकाल 6 माह होगा।

आपको बता दें कि सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पेश जवाब के अनुसार पंचायतों के पुनर्गठन का कार्य अप्रेल से जून तक किया जाएगा। इसी बीच पंवार की अध्यक्षता में समिति का गठन कर इसमें प्रमुख राजस्व सचिव व राजस्व मंडल रजिस्ट्रार को सदस्य बनाया, वहीं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी राजनारायण शर्मा को समिति का सदस्य सचिव बनाया। समिति राजस्व इकाइयों के पुनर्गठन का पैमाना, पद सरंचना व आकार तय करेगी, वहीं प्रशासनिक इकाई और राजस्व न्यायालयों के पदों को लेकर भी सिफारिश करेगी। पुनर्गठन में भौगोलिक परिस्थिति और जनआकांक्षाओं को प्रमुखता दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular