Sunday, December 22, 2024
Hometrendingफागोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले पुरस्कार

फागोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले पुरस्कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com विगत 22 मार्च को कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी की ओर से कोडमदेसर धाम में फागोत्सव मनाया गया। इस फागोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भैरुनाथ के भजनों के साथ फाग का आनन्द उठाया था। सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि फागोत्सव में बेस्ट रील व बेस्ट फोटोग्राफी करने वालों को पुरस्‍कार दिए जाने की घोषणा भी गई थी।

इस प्रतियोगिता के तहत सोमवार को गेमना पीर रोड स्थित रॉयल डेजर्ट राइडिंग क्लब में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। फागोत्सव की रील प्रतियोगिता में प्रथम रवि गहलोत, द्वितीय हिमांशु भाटी तथा तीसरा स्थान हेमन्त वर्मा ने प्राप्त किया।

इसी तरह फोटो प्रतियोगिता में प्रथम अभिषेक सांखी, द्वितीय अभिषेक जोशी तथा तीसरा स्थान भैरुनाथ के दीवाने ने प्राप्त किया। अध्यक्ष भाटी ने बताया कि पुरस्कार वितरण कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराड़ू रहे। प्रतियोगिता में पहला ईनाम स्मार्ट फोन, दूसरा ईनाम मिक्सर ज्यूसर तथा तीसरा ईनाम वायरलैस इयरफोन प्रदान किया गया। निर्णायक की भूमिका वेबसिटी के डायरेक्टर रजनीश जोशी द्वारा निभाई गई। इस दौरान प्रतियोगिता के प्रायोजकों का अतिथि सम्मान किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular