







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बेमौसम बारिश, आंधी और ओले गिरने का दौर रूक–रूककर जारी है। हालांकि आज प्रदेशभर में मौसम का मिजाज सामान्य रहेगा। लेकिन, आठ व नौ अप्रैल को मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कुछ जिलों में चक्रवात बन रहा है। इसके चलते जयपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग में आठ व नौ अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा भी चलने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बहरहाल, आज मौसम शुष्क है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में मौसम कुछ दिन शुष्क रहेगा।



