








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। इससे तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले दो–तीन दिनों में एक बार फिर से बारिश होने के आसार बन रहे हैं। इसके साथ ही सर्दी फिर लौटेगी।
विभाग के अनुसार, 4 जनवरी से बीकानेर, जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में कहीं–कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इसी तरह 5 जनवरी को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। 7 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में कई जगह बारिश हो सकती है। वहीं, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, 6 व 7 जनवरी को राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी।





