Sunday, April 6, 2025
Hometrendingलिपिक ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता...

लिपिक ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता अब हुआ साफ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board)  की ओर से आयोजित लिपिक ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता अब साफ हो गया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने चयनित 11 हजार 258 अभ्यर्थियों को विभाग और जिला आवंटन कर दिया। इसकी सूचनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिला विभाग आवंटन और नियुक्ति की सूचना संबंधित विभागों द्वारा दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दस्तावेज सत्यापन लॉकडाउन के बाद किए जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि अब संबंधित विभागों की ओर से जल्‍द ही नियुक्ति आदेश जारी किए जा सकेंगे।

इधर, प्रशासनिक सुधार विभाग का दावा है कि पारदर्शिता बरतते हुए एक सॉफ्टवेयर के जरिए मेरिट और विकल्‍पों के आधार पर विभाग व जिला आवंटन किया गया है। ऐसे में अब विभागों को अलग से चयनितों को जिला आवंटन नहीं करना है। जबकि, कुछ चयनित अभ्‍यर्थियों का कहना है कि मेरिट में होने के बावजूद उन्‍हें होम डिस्ट्रिक्‍ट आवंटित नहीं किया गया है। ऐसे अभ्‍यर्थियों ने अब अपनी परिवेदनाओं संबंधित विभागों को देने का मन बना लिया है।

आपको बता दें कि लिपिक ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा 2018 के चयनित अभ्यर्थी बीते लंबे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे थे। इस परीक्षा की विज्ञप्ति अप्रैल 2018 में आई थी। इसके बाद अगस्त-सितंबर 2018 में परीक्षा कराई गई। परीक्षा के नतीजे 7 मार्च 2019 को आए। बाद में टाइपिंग एग्जाम 3 सितंबर से लेकर 6 सितंबर और 22 अक्टूबर 2019 को हुए थे। इसका 1.5 गुणा का परिणाम 25 अक्टूबर 2019 को आया था। परीक्षा का अंतिम परिणाम 14 फरवरी 2020 को आया था।

Bikaner Lockdown नयाशहर और सदर पुलिस थाना के क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश में छूट

बीकानेर में पॉजीटिव आई महिला की हिस्‍ट्री खंगाली, पहली रिपोर्ट आई राहतभरी…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular