








बीकानेर Abhayindia.com जोधपुर के ओसियां स्थित सच्चियाय माताजी के दर्शनार्थ बीकानेर से पैदल यात्रियों का संघ आज शाम बीकानेर के तेलीवाडा स्थित श्रीरघुनाथजी मंदिर से रवाना हुआ। इससे पहले पैदल यात्रियों के संघ ने माताजी के परम भक्त स्व. पंडित रणछोडदास रंगा के निवास पर माताजी की आरती की गई।
झंवरलाल, दिलीप रंगा ने बताया कि यह संघ बीते कई वर्षों से माताजी के दर्शनों के लिए पैदल यात्रा पर जा रहा है। पैदल यात्रा संघ में विजय पुरोहित, नारायण बाबू, अजय रंगा शास्त्री, योगेश, नवरतन, राहुल, देवांश, कोमल, पूर्णिमा व पदमा पुरोहित सहित अनेक यात्री शामिल हैं।





