Tuesday, November 5, 2024
Hometrendingबीकानेर की राजनीति को एक ही परिवार के हाथ से निकालने का समय...

बीकानेर की राजनीति को एक ही परिवार के हाथ से निकालने का समय आ गया : गहलोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पिछली बार कांग्रेस से बीकानेर पूर्व से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले गोपाल गहलोत अबकी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। गहलोत एक मात्र निर्दलीय उम्मीदवार है जो बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैै। दोनों विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क का दौर जारी रहा। इस दौरान अनेक जनसभाओं का आयोजन किया गया।

आज सुबह फल सब्जी मंडी में व्यापारियों से जन-सम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया, इस दौरान व्यापारियों ने भी गर्म-जोशी के साथ निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल गहलोत का स्वागत किया। इस दौरान पंच मंदिर, पुगल रोड़, सियाराम गुफा, प्रताप बस्ती, रानीबाजर, बान्दरा बास, भुट्टों का बास, रामपुरा बस्ती, बेणेश्वर बारी, खेतेश्वर बस्ती, सियाराम बाबा की बगीची, छिंपों की मस्जिद के पास सभाओं का आयोजन किया गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए गोपाल गहलोत ने कहा कि समाज कि सभी वर्ग बीकानेर के विधायकों की शहर के प्रति उदासिनता से परेशान है। बीकानेर के आम जन को एक होकर अब इस चुनाव में बताना होगा कि आम जन को अपने अधिकारों का एहसास हो गया है। सिर्फ वोट की राजनीति नहीं चलेगी जमीनी स्तर पर काम करना होगा। आम जनता के हित के काम करने होगें नहीं तो जनता अपना फैसला देगी।

आज जन-सम्पर्क के दौरान वाल्मीकी समाज की महिलाएं नत्थूसर वाल्मीकी बस्ती, जस्सुसर होते हुए पाबुबारी वाल्मीकी बस्ती में घर-घर घुमकर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल गहलोत को वोट देने का आग्रह कर चुनाव चिन्ह कैंची का बटन बनाने का आह्नान किया। इसके अलावा नायक समाज के लागों ने अम्बेडकर कॉलोनी, गंगाशहर, सुजानदेसर आदि नायक बस्तीयों में घर-घर जाकर कैंची चुनाव चिन्ह को वोट देकर विजयी बनाने के लिए हाथ जोडकर निवेदन किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular