Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर में प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण, 33...

बीकानेर में प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने किया औचक निरीक्षण, 33 अधिकारी और 135 कर्मचारी रहे अनुपस्थित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता के निर्देशानुसार प्रशासनिक सुधार विभाग के राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने उप सचिव के.के. मंगल के नेतृत्व में सोमवार को जिला मुख्यालय के 72 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया तथा 91 उपस्थिति पंजिकाएं जब्त की गई। इस दौरान 180 राजपत्रित अधिकारियों में से 33 तथा 783 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 135 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण टीम में अनुभाग अधिकारी मांगीलाल मीणा तथा निरीक्षण अधिकारी मोहम्मद वकील साथ रहे।

उप सचिव मंगल ने बताया कि आईजीएनपी के मुख्य अभियंता कार्यालय में 18 में से आठ राजपत्रित तथा 17 में से 11 अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में चार में से एक राजपत्रित तथा 12 में से 11 अराजपत्रित कर्मचारी अनुपस्थित मिले। यहां एपीओ चल रहे 85 में से 48 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के जोनल इंजीनियर कार्यालय में 39 में से 7 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। सभी कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular