








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास रामपुरा स्थित मघी देवी सरस्वती सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणामों में इस साल भी सफलता का परचम फहरा दिया है।

स्कूल के डायरेक्टर टी. आर. तंवर ने बताया कि स्कूल के चार विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है। स्कूल के फरमान अली ने 94%, गिरिराज ने 94%, सानिया बानो ने 93.83%, लक्षिता ने 92.6% अंक अर्जित किए।
इसी तरह खुशी शेखावत ने 88.33%, कौसर ने 87.83% और पूजा ने 85.50% अंक अर्जित किए हैं। स्कूल के 27 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल हुए है। तंवर ने बताया कि इससे पहले बोर्ड के 12वीं के परीक्षा परिणामों में भी स्कूल के होनहारों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि सभी होनहारों का अभिनंदन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।





