Friday, January 3, 2025
Hometrendingराहगीरों के नाक में दम करने वाली झपटमार गैंग का पर्दाफाश, अलग-अलग...

राहगीरों के नाक में दम करने वाली झपटमार गैंग का पर्दाफाश, अलग-अलग मामलों में 7 अरेस्‍ट

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में सदर थाना पुलिस ने राहगीरों से पर्स व मोबाईल छीनने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। टैक्सी के अन्दर सवारी बैठा कर मौका देख कर सवारी के साथ लूट करने वाली गैंग के भी दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।

आईजी ओमप्रकाश एवं एसपी कावेन्द्र सिंह सागर द्वारा बीकानेर शहर में आये दिन हो रही पर्स एवं मोबाईल फोन छीनने की वारदातों का खुलासा करने एवं बदमाशों की धरपकड के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर एएसपी शहर दीपक शर्मा तथा सहायक पुलिस अधीक्षक विशाल जांगीड के सुपरविजन में तथा सदर थानाधिकारी कुलदीप सिंह चारण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया जाकर व मुखबिर तंत्र की सहायता व तकनीकी साधनो का प्रयोग किया जाकर राह चलते लोगों से पर्स व मोबाईल छीनने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से लूटे गये मोबाईल फोन को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा दो संदिग्ध व्यक्तियों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, टैक्सी में सवारी बैठा कर मौका देख कर सवारी के साथ लूटपाट कर उसका मोबाईल व रूपये छीनने के मामले में भी दो बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है व उनसे लूटा गया सामान व नगद राशि को भी बरामद किया जा चुका है।

पर्स व मोबाइल छीनने वाली
गैंग के गिरफ्तार बदमाश
  1. सूर्यप्रताप उर्फ सूरज पुत्र प्रेमसिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी 14/78 मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
  2. विनोद नायक पुत्र बीरबल राम नायक उम्र 21 साल निवासी राजीव नगर मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
  3. सुरेन्द्र बिश्‍नोई पुत्र रामनारायण उर्फ पपूराम उम्र 21 साल निवासी कच्ची बस्ती मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
टैक्सी में सवारी को लूटने वाली 
गैंग के गिरफ्तार बदमाश
  1. अनिल नायक पुत्र लालचंद निवासी गली नम्बर 5 अम्बेडकर कोलोनी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

2.राजू नायक पुत्र लालचंद निवासी गली नम्बर 5 अम्बेडकर कोलोनी पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर

धारा 170 बीएनएसएस में 
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम
  1. बाबुलाल पुत्र पपूराम नायक उम्र 22 साल निवासी कच्ची बस्ती मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
  2. श्रवण पुत्र अशोक माली उम्र 19 साल निवासी रामपुरा बस्ती गली नम्बर 20 पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर

नोट : उक्त गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में शहर बीकानेर में निम्न और वारदात करना भी स्वीकार किया है…

1. रविन्द्र रंगमंच के सामने

2. सांगलपुरा से हेमू चौराहा रोड पर पुलिस थाना जेएनवीसी

3. भैरू मन्दिर रोड पुलिस थाना बीछवाल

4. मिलन ट्रेवल्स वाली रोड पर

कार्यवाही में विशेष भूमिका : उक्त कार्यवाही में रवि कांस्‍टेबल व अभिषेक कांस्‍टेबल की विशेष भूमिका रही है।

कार्यवाही में शामिल टीम
  1. जयवीरसिंह उपनिरीक्षक
  2. मुकेश हैडकानि 243
  3. पुरूषोतम कानि. 2063
  4. देबूराम कानि. 910
  5. रमेश कानि. 1058
  6. भगवान सिंह कानि. 832 अभय कमांड एण्ड कन्ट्रो ल सेन्टर (विशेष भूमिका)
  7. ओमप्रकाश कानि. 2289 अभय कमांड एण्ड कन्ट्रो ल सेन्टर (विशेष भूमिका)
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular