Thursday, January 16, 2025
Hometrendingभाजपा की पहली सूची में वही हुआ, जो भाटी ने कहा...

भाजपा की पहली सूची में वही हुआ, जो भाटी ने कहा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कोलायत विधानसभा क्षेत्र से सात बार चुनाव जीत कर रिकॉर्ड कायम करने वाले भाजपा के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी जो बात पिछले एक साल से दोहरा रहे थे, उसी पर कायम रहे। भाजपा की पहली सूची में उनका नाम की जगह उनकी पुत्रवधू का नाम चौंकाने वाला नहीं कह सकते है, क्योंकि खुद भाटी ने कई मर्तबा यह ऐलान कर दिया कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने परिवार से किसी की एंट्री पर मनाही भी नहीं की।

भाजपा की पहली सूची में कोलायत सीट से पूनम कंवर के नाम का ऐलान कर दिया गया है। इससे यह साफ हो गया है कि भाटी भले ही खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हो, लेकिन इस चुनाव में उनकी सक्रियता पहले से ज्यादा नजर आएगी, साथ ही वे अपनी खोई हुई सीट को फिर से हथियाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कोलायत सीट से मौजूदा विधायक भंवर सिंह भाटी ने पिछले चुनाव में देवी सिंह भाटी को हराते हुए उनकी जीत का सिलसिला रोक दिया था। इस बार भी कांग्रेस से भंवर सिंह भाटी की दावेदारी तय है। ऐसे में मुकाबला एक बार फिर पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच ही होना है।

आपको बता दें कि भाजपा की पहली सूची में बीकानेर जिले से चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। इनमें खाजूवाला से डॉ. विश्वनाथ मेघवाल तथा बीकानेर पूर्व से सिद्धिकुमारी को तीसरी बार मैदान में उतारा गया है, जबकि लूनकरणसर से सुमित गोदारा को एक बार फिर मौका दिया गया है। डॉ. मेघवाल और गोदारा भाजपा के कद्दावर नेता भाटी के गुट से आते हैं, यह सब जानते है। इससे एक बार फिर जाहिर हो गया कि टिकट वितरण में भाटी को पूरी तरजीह दी गई है।

भाजपा ने जारी की 131 प्रत्याशियों की पहली सूची, बीकानेर से चार नाम…

पहली सूची में ही नजर आ गया सीएम राजे का दबदबा, बीकानेर में भी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular