Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरमोहता चौक की रबड़ी की दुकान में सांड ने मचाया ऐसा धमाल...

मोहता चौक की रबड़ी की दुकान में सांड ने मचाया ऐसा धमाल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में आवारा सांड की समस्या ने लोगों की नाक में दम कर दिया है। ताजा घटना स्थानीय मोहता चौक की है, जहां दो आवारा सांड आपस में गुत्थमगुत्था हो गए। इसी दरम्यान एक आवारा सांड रबड़ी की एक दुकान में घुस गया। इससे दुकान में रखी रबड़ी को तो नुकसान हुआ ही, साथ ही काउंटर व अन्य सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यही रही कि दुकान के अंदर काम कर रहे लोग किसी तरह बच गए और सांड को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब साढ़े दस बजे आवारा सांड हांडा महाराज ओझा की रबड़ी की दुकान में घुस गया। इस घटना से एकबारगी तो हड़कंप सा मच गया, लेकिन आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह दुकान में घुसे आवारा सांड को बाहर निकाल ही लिया। दुकानदारों की मानें तो आवारा सांडों का यहा हर समय जमावड़ा रहता है, इससे आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular