Wednesday, February 12, 2025
Hometrendingईवीएम की जांच के साथ ही राजस्‍थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियों...

ईवीएम की जांच के साथ ही राजस्‍थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की प्रक्रिया शुरू

Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच जरूरी है।

गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में लोकसभा आम चुनाव के लिए evm/vvpat मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) का कार्य भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, बेंगलुरु के इंजीनियर्स द्वारा 27 जनवरी, 2024 से राज्य के सभी जिलों में प्रारंभ किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि evm/vvpat मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) का कार्य  20 फरवरी, 2024 का पूर्ण होने की संभावना हैं। यह कार्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों की उपस्थति में किया जायेगा।

ईवीएम से तात्पर्य बैलेट यूनिट (बीयू), कंट्रोल यूनिट (सीयू) और वीवीपीएटी से है। राज्य के जिलों में 274 इंजीनियरों द्वारा लगभग 83000 बीयू, 73000 सीयू और 73000 vvpat मशीनों की flc करवाई जायेगी

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular