25 जून तक वितरण का लक्ष्य पूरा होने में संशय
बीकानेर abhayindia.com लॉक डाउन के कारण स्कूलों में पड़े खाद्यान्न को विद्यार्थियों के परिजनों में वितरण करना था, लेकिन शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते गेहूं, चावल सहित खाद्यान्न वितरण की गति धीमी चल रही है। इसके चलते निर्धारित 25 जून तक सभी तक खाद्यान्न पहुंचने में संशय बना हुआ है।
इसको लेकर शिक्षा निदेशक भी असंतोष जाहिर किया है। निदेशक ने एक बार फिर से स्कूल शिक्षा के सभी संभगीय संयुक्त निदेशकों को निर्देश जारी किए है। इसमें स्पष्ट कहा गया है कि खाद्यान्न वितरण की गति धीमी है, जबकि मिड डे मील आयुक्तालय ने इसे 25 जून से पहले स्कूलों में अभिभावकों को इसका वितरण करने के निर्देश दिए थे।
कोताही पड़ेगी भारी
शिक्षा निदेशक ने संयुक्त निदेशकों से अपने अधीनस्थ अधिकारियों को इस कार्य को निर्धारित समय अवधि में शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए कहा है, साथ ही संबंधित निर्देशों की पालना में कोताही बरतने वाले अधिकारियों व कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।