बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नगर निगम के आयुक्त गोपालराम बिरदा के निलंबन का मामला तूल पकड़ रहा है। राजस्थान जाट महासभा बीकानेर ने आरएएस बिरदा के दुर्भावना पूर्ण निलम्बन को रद्द करने की मांग है। जयपुर रोड स्थित जाट छात्रावास में भीखाराम सांगवा की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित लोगों ने दुर्भावना पूर्ण एवं नियम विरूद्ध निलम्बन के विरूद्ध भारी रोष प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि अतिक्रमी द्वारा सार्वजनिक सड़क पर किये जा रहे अतिक्रमण को रोकना नगर निगम का कर्तव्य एवं दायित्व है। कर्तव्यपरायण अधिकारी द्वारा अपने कर्तव्य की पालना में की गई कार्यवाही के लिए निलम्बन किया जाना अत्यन्त ही खेदजनक है। एक पक्षीय बिना किसी जांच के अधिकारी का पक्ष बिना सुने निलम्बन उक्त दुर्भावना पूर्ण एवं नियम विरूद्ध निलम्बन रद्द करने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर निलम्बन रद्द करने की मांग करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में डा. एम. पी. बुडानिया, हजारीराम ज्याणी, इमीचन्द पूनियां, भोमराज गाट, रामचन्द्र सहू, तोलाराम सियाग, लक्ष्मण गोदारा, प्रभु दयाल डेलू, राम निवास सियाग, रामचन्द्र पोटलिया, भंवर पोटलिया, भंवर सांगवा, लेखराम मोटसरा, रामजी कुम्हार, नन्दराम कासनिया, गिरधारी कूकणा सहित समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।