








बीकानेर Abhayindia.com संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी और कलक्टर नम्रता वृष्णि की जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान एक अवैध बिल्डिंग का मामला भी सामने आया है। सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र सिंह राजावत ने एक परिवाद पेश कर रतन बिहारी पार्क के पास, हनुमान मन्दिर के पीछे नाजायज रूप से बनाई गई अवैध बिल्डिंग को सीज करने की मांग की।
राजावत ने परिवाद में बताया कि हनुमान मन्दिर के पीछे अजय सोलंकी द्वारा नाजायज रूप से अण्डर ग्राउण्ड व कॉमर्शियल मॉल बनाया गया है जिसको सीज करने के लिए मैंने पूर्व में जनसुनवाई में आपके यहां लोक सभा चुनाव से पहले निवेदन किया था लेकिन नगर निगम आयुक्त इसकी कोई सुनवाई नही कर रहे है। उन्होंने इस संबंध में आज तक कोई मैनवल जवाब भी आपके समक्ष पेश नही किया है। यह आयुक्त के अपने कर्तव्यों के प्रति गम्भीर लापरवाही का सबूत है और जानबूझकर इस बिल्डिंग को सीज नही कर रहे है। मैंने इस संबंध में सीएम पोर्टल पर भी परिवाद दर्ज करवाया था लेकिन निगम प्रशासन द्वारा पोर्टल पर झूठा जवाब दिया जा रहा है तथा जवाब बार-बार बदल बदल कर दिया जा रहा है एक बार जवाब मे ये लिखा कि आगामी दिनों में अभियान चला कर कब्जा हटा देंगे। जबकि दूसरे जवाब में उसी परिवाद पर यह जवाब दिया कि इस मामले में कोर्ट का स्टे चल रहा है जबकि दोनों ही जवाब झूठे है।





