Sunday, May 5, 2024
Hometrendingपरिवहन विभाग में लंबित कार्यों की लंबी हो रही फेहरिस्‍त, वाहन चालक...

परिवहन विभाग में लंबित कार्यों की लंबी हो रही फेहरिस्‍त, वाहन चालक लगा रहे चक्‍कर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com परिवहन विभाग बीकानेर पिछले कुछ दिनों से वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बना हुआ है जिसके चलते वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को मुख्य सड़क मार्गो पर यातायात पुलिस और परिवहन निरीक्षकों के मार्फ़त बार-बार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। आरटीओ कार्यालय बीकानेर में पिछले दो दिन से तकनीकी खराबी के कारण इंटरनेट बंद था और दस-पन्द्र्ह दिनों से स्मार्टकार्ड युक्त आरसी ओर ड्राइविंग लाइसेंस केएमएस करने के लिए कोई स्थायी कार्मिक ही नहीं है। लोग बिना केएमएस किये हुए ही स्मार्टकार्ड लिए हुए संबंधित शाखा बाबुओं के चक्कर लगा रहे हैँ।

बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा केएमएस का आवंटित काम कागजों तक ही सीमित हैं। केएमएस करने वाला कोई स्थाई कार्मिक नहीं है। दोपहर दो बजे बाद तो विंडो संख्या एक से सोलह तक में अधिकांश विंडो बंद ही मिलती हैं। विभाग की सबसे व्यवस्थित चालान ओर आरटी एसआरटी वाली शाखा तो बंद ही मिलती है। बीकानेर जिला परिवहन विभाग की अव्यवस्‍थाओं के सामने मुख्य अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं। विभाग में सैकड़ों आरसी ओर ड्राइविंग लाइसेंस केएमएस के कारण पेंडिंग पड़े हैं। आरटीआई एसोशिएसन के शिष्ट मंडल ने मुख्य शासन सचिव ओर जिला प्रशासन को ज्ञापन रूपी पत्र प्रेषित कर बीकानेर जिला परिवहन कार्यालय में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने, समय पर स्मार्टकार्ड केएमएस करने ओर कार्यालय समय मे विभागीय विंडो पर कार्मिकों को बैठने के लिए पाबंध करने सम्बन्धी बिन्दुओं पर निर्देशित करने के लिए अनुरोध किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular