Thursday, January 16, 2025
Hometrendingमहेश नवमी के उपलक्ष्‍य में इनडोर गेम्‍स शुरू, विजेताओं को मिलेंगे....

महेश नवमी के उपलक्ष्‍य में इनडोर गेम्‍स शुरू, विजेताओं को मिलेंगे….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com माहेश्वरी जाति के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी से पूर्व माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर की ओर से माहेश्वरी समाज के युवा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए डागा चौक स्थित महेश भवन में 2 दिवसीय इनडौर खेलों का शुभारंभ शनिवार को हुआ। आयोजन से जुडे पवन राठी ने बताया कि यह आयोजन 8 व 9 जून को आयोजित होगा। इनडौर गैम्स के मुख्य प्रभारी सर्वसमिति से श्रीरतन मोहता को बनाया गया है।

महिला समिति संरक्षिका किरण झंवर व सरला लोहिया ने बताया कि दो दिवसीय खेलों का शुभारंभ माहेश्वरी समाज के प्रमुख समाजसेवी व उद्योगपति जुगल राठी व चांद रतन मूंधड़ा ने संयुक्त रूप से भगवान गणेश के मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। महिला समिति अध्यक्षा अंजली झंवर व मंत्री कंचन राठी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रकार की आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की प्रथम दो स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा, वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेंगे।

खेल प्रभारी श्रीरतन मोहता ने बताया कि दो दिवसीय आयोजित इनडौर गेम्स प्रतियोगिता में चैसबैडमिंटनटेबल टेनिसलूडोकैरम व ब्लैक क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। मोहता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 85 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन करवाया है।

महिला समिति की सदस्या श्रीया राठी ने बताया कि उद्घाटन सत्र पर सूर्यांश चाण्डकदीपक बिन्नाणीऋषभ लोहियामनमोहन बिन्नाणीरितेश लोहियानिशा झंवररमेश करनाणीराजेश मोहतासुनील सारडाविभा बिहाणीमाला लखोटियाचन्द्रकला कोठारीसपना बागड़ीकान्ता मोहतारेणु झंवरसंतोष राठीअनिता मोहता आदि कई समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

…तो गहलोत ही रहेंगे सीएम! 5 साल 7 माह बाद सीएम आवास में हुए शिफ्ट

मिलावट रोकने के लिए किया मंथन, मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कानून की बताई दरकार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular