Wednesday, March 12, 2025
Hometrendingशिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन धरना 45वें दिन भी जारी, निदेशक...

शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन धरना 45वें दिन भी जारी, निदेशक जयपुर गए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर का शिक्षा निदेशालय के समक्ष दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 45वें दिन भी जारी रहा।

प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में धरने में जितेन्द्र गहलोत, रामचन्द्र बाल्मिकी, ओम प्रकाश बिश्नोई, चन्द्र कुमार गौतम, राजेश व्यास पारीक, किशन कुमार कल्ला, ऋषि कुमार पारीक, शिव कुमार रावल, कमल नयन सिंह, जगदीश प्रसाद सुथार, कैलाश औझा, विष्णुदत पुरोहित, रामरतन व्यास, बंशीलाल जोशी, मोहम्मद अफजल सिद्दकी, प्रवीण गहलोत, महेन्द्र कुमार पाण्डे प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ, सुरज जोशी आदि शामिल रहे।

प्रदेशाध्यक्ष आचार्य ने बताया कि मंगलवार को शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से मुलाकात कर डीपीसी एवं अन्य मांगों तथा अनिश्चितकालीन धरने की स्थिति से अवगत कराया था। शिक्षा निदेशक ने प्रदेशाध्यक्ष को आश्वासन दिया है कि वे जयपुर जा रहे हैं तथा शिक्षा सचिव से वार्ता कर डीपीसी की तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक जयपुर पहुंच गए हैं लेकिन अभी तक डीपीसी की तिथि निर्धारित करने की जानकारी नहीं दी गई है।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular