बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य एवं प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशक सीताराम जाट को ज्ञापन सौंपकर मंत्रालयिक संवर्ग की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी, काउंसलिंग से पदस्थापन तथा पूर्व में की गई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के बिन्दुओं पर वार्ता की। इस बीच, संघ की ओर से शिक्षा निदेशालय के सामने दिया जा रहा धरना आज 40वें दिन भी जारी रहा।
वार्ता के दौरान शिक्षा निदेशक ने आश्वस्त किया कि शिक्षा सचिव श्रीकृष्ण कुणाल बीकानेर प्रवास पर आये हुए हैं, कल दिनांक 14.12.2024 को निदेशालय में सचिव के आगमन पर आपको वार्ता के लिए बुलाया जाकर सभी मांगों पर निर्णय कर दिया जायेगा। निदेशक को संघ की ओर से अवगत करवा दिया गया है कि मांगे माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
धरने पर आज प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य, प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, जितेन्द्र गहलोत, राजेश कुमार दर्जी उमावि गठवाड़ी (जयपुर ग्रामीण), राजकुमार चतुर्वेदी चाकसू जयपुर, बैठे, समर्थन में विजय कुमार शर्मा, विष्णुदत पुरोहित, उमेश आचार्य, बलवेश चांवरिया, राजेश देवड़ा, लालचन्द हठीला प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ आदि उपस्थित रहे।