









जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गर्मी अब अपने तेवर दिखाएगी। असल में, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है। ऐसे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में दिन का पारा अब ऊपर चढ़ने लगा है। इस बीच, मौसम विभाग ने दो दिन बाद गर्मी के तेवर और तीखे होने का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिन 23 व 24 अप्रेल को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, 25 व 26 अप्रैल को जोधपुर और कोटा संभाग में दिन का पारा 41 से 42 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ गया है। अगले करीब चार दिनों में पारा और बढने के आसार है।





