जयपुर/उदयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। त्योहारी सीजन के मद्देनजर बाजारों में नकली घी की सप्लाई तेज हो गई है। बड़ी मात्रा में देशी घी के नाम पर नकली घी बेचा जा रहा है। उदयपुर के सवीना थाना पुलिस ने सवीना खेड़ा में नाकाबंदी कर कार से 195 लीटर नकली देशी घी से भरे टिन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सरस के देशी घी के टिन में नकली देशी घी भरा हुआ था।
थानाधिकारी संजीव स्वामी ने बताया कि मल्लातलाई निवासी कमलेश पुत्र शेषमल जैन को गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार से सरस देशी घी 13 टिन बरामद हुए हैं, इनमें 195 लीटर नकली घी भरा हुआ था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने यह घी किसी से लिया है, या खुद घर में बनाकर बेचने के लिए निकला था। मुखबिर की इत्तला पर हुई इस कार्रवाई में एसआई घेवरचंद, हेड कांस्टेबल भगवानलाल, कांस्टेबल ईश्वरलाल और सुरेश आदि शामिल थे।
दिग्गज नेता का दावा- दिल्ली की राजनीति देखेंगे गहलोत, पायलट होंगे सीएम के चेहरे
सोशल मीडिया के जरिए हुआ प्रचार भी प्रत्याशियों के खाते में जुड़ेगा