बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में चोरों के हौसले बुलंद है अब तक बंद व सूने पड़े मकानों में हाथ साफ करने वाले चोरों ने अब एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। अब लोगों के रहते हुए भी घरों में आकर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा मामला गंगा शहर थाना अंतर्गत छोटा रानीसर बास का है।
घटना के अनुसार, चोरों ने 19 जनवरी की रात को गिरिराज बिस्सा पुत्र जेठमल बिस्सा के निवास पर आधी रात को धावा बोला। मकान मालिक सोते ही रह गए व चोरों ने नगदी व सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया। पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध की फोटो आई है जिसकी पहचान प्रदीप पुरी के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके का मुआयना किया।