








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में गुरूवार को मिले दोनों नये पॉजिटिवों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। जयनारायण व्यास कॉलोनी की विद्युत कॉलोनी में मिले कोरोना पॉजीटिव शख्स की ट्रेवल और सोशल हिस्ट्री पता करने के लिये सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा खुद मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि इस पॉजीटिव शख्स के घर में पत्नी के सिवाय और कोई नहीं है। संक्रमण की आशंका में अब मरीज की पत्नि का सैंपल भी ले लिया गया है। पत्नी को फिलहाल होम आईसोलेट ही रखा गया है, क्योंकि घर में दंपति के अलावा कोई तीसरा नहीं है।
वहीं, मोहता सराया इलाके में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव नर्सिगकर्मी को लेकर प्रथम दृष्टया यही बताया जा रहा है कि वह पीबीएम अस्पताल में किसी संक्रमित के संपर्क में आने से कोरोना की चपेट में आया है।
इधर, पीबीएम अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ आज यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने जिला कलेक्टर से मिलकर उन्हें एक पत्र सौंपा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि पीबीएम की व्यवस्थाओं में सुधार हो तथा पूरे पीबीएम को सैनिटाइज करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि पीबीएम में व्याप्त अव्यवस्थाएं अगर ऐसे ही जारी रही तो इसकी कीमत शहर को चुकानी पड़ सकती है। अहमद ने बताया कि बीकानेर संभाग से पीबीएम अस्पताल में मरीज आते हैं तब तक तो ठीक है मगर संभाग के बाहर से पीबीएम अस्पताल में मरीज आना तर्कसंगत नहीं है।





