








जयपुर abhayindia.com प्रदेश के मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ निरंतर संवाद कायम रखें, इसके लिए कांग्रेस संगठन ने सभी मंत्रियों को ताकीद कर दिया है। आमतौर पर यह शिकायत देखने को मिलती है कि मंत्री अपने जिलों में जाते हैं तो वे न तो पार्टी कार्यालय जाते है और न ही कार्यकर्ताओं तथा आमजन के साथ संवाद स्थापित करते हैं।

ऐसे में अब कांग्रेस ने अपने मंत्रियों को साफ कर दिया है कि सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए जिलों में जाने वाले मंत्रियों को अब जिला कांग्रेस कार्यालय भी जाना होगा। वहां जाकर उन्हें न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं, बल्कि आमजन के साथ भी संवाद करना होगा।

इस बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि जनता की समस्या सुनना और उसका समाधान करना लोकतंत्र की आधारशिला है। नई सरकार बनने के बाद लोगों की उम्मीदें बढ़ती हैं,उनका काम करना हमारी जिम्मेदारी भी है। यही नहीं, कार्यकर्ता और जनता के साथ मिलने पर फीडबैक भी मिलता

बताया जा रहा है कि प्रदेश में आगामी महीनों में निकाय और पंचायत चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में सरकार अपनी कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गई है। इसी क्रम में सरकार ने मंत्रियों को ताकीद किया है कि वे कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ घुल-मिलकर रहने का प्रयास करें। पार्टी का मानना है कि कार्यकर्ता सम्मान मिलने पर ही खुश और सक्रिय रहेगा।





