Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingवसुंधरा की कार को टक्‍कर मारने वाली युवती पहुंच गई उनके घर,...

वसुंधरा की कार को टक्‍कर मारने वाली युवती पहुंच गई उनके घर, तब आई जान में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com विद्याधर नगर इलाके में बियानी कट के पास बुधवार को एक कार ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कार को टक्कर मार दी। कार एक युवती चला रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री राजे को देखकर युवती घबरा गई। इस पर राजे ने युवती को कार सही चलाने की सलाह देते हुए समझाया।

युवती का नाम तान्या बताया जा रहा है। हादसे के बाद देर शाम युवती अपने पिता के साथ वसुंधरा राजे के घर पहुंची। जहां राजे ने तान्या को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि चिन्ता मत करो, तुम पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को युवती पर कार्रवाई न करने के भी निर्देश दिए। वसुंधरा से मिले दुलार के बाद घबराई युवती की जान में जान आई।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे विद्याधर नगर में महाराज गोविंद गिरी से मिलने जा रहीं थी। बियानी गर्ल्स कॉलेज के पास मोड़ पर सामने आ रही कार उनकी कार से टकरा गई। कार को विद्याधर नगर में रहने वाली युवती तान्या चला रही थी। हादसे के समय तान्या मोबाइल पर बात कर रही थी। हादसे के बाद घबराई तान्या गाड़ी से उतर कर वसुंधरा राजे के पास पहुंची और उनसे माफी मांगी। राजे ने उसे कार सावधानी से चलाने और यातायात नियमों की पालना करने की नसीहत दी। इस संबंध में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। सूचना पर कंट्रोल रूम के जरिए मिली सूचना पर विद्याधर नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब वसुंधरा राजे वहां से जा चुकी थीं।

राजस्‍थान : तीन नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने पर उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने उठाए सवाल….

शिक्षा मंत्री डॉ. कल्‍ला ने कहा- समायोजित शिक्षाकर्मियों के पेंशन मामले में सीएम से करेंगे बात…

बीकानेर : यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की सहायता के लिए ई पोर्टल लॉन्च…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular