Wednesday, December 6, 2023
Hometrendingबीकानेर में पूगल रोड स्थित फल सब्जी मंडी इस रविवार को खुली...

बीकानेर में पूगल रोड स्थित फल सब्जी मंडी इस रविवार को खुली रहेगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad https://abhayindia.com

बीकानेर Abhayindia.com पूगल रोड स्थित फलसब्जी मंडी इस रविवार 28 मई को खुली रहेगी। फलसब्जी मंडी के अध्यक्ष अरविंद मिढ्ढा ने बताया की आगामी दिनों में निर्जला एकादशी जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार को मध्यनजर रखते हुए फल सब्जी विक्रेताओं और उपभोक्ता को असुविधा नहीं हो इसलिए फल सब्जी मंडी रविवार 28 मई को खुली रखने का निर्णय लिया गया है।

मिढ्ढा ने बताया कि निर्जला एकादशी को बीकानेर में आम और अन्य फलों की मांग रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंडी का कारोबार रविवार को नियमित रूप से जारी रहेगा।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular