Thursday, January 16, 2025
Homeराजस्थानजिलाध्यक्षों को नहीं मिलेगा चुनावी टिकट, पद छोड़ेंगे तो...

जिलाध्यक्षों को नहीं मिलेगा चुनावी टिकट, पद छोड़ेंगे तो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश के विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भाजपा ने एक अहम् निर्णय किया है। इसके अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में अमित शाह की मौजूदगी में हुए इस निर्णय से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई। खासतौर से वर्तमान में जो पार्टी में जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, उनमें खलबली सी मच गई है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ पाएंगे,  जो जिलाध्यक्ष चुनाव लडऩे की चाहत रखते हैं, उन्हें पहले अपनेे पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। हालांकि इसके बाद भी टिकट मिलने की कोई गारंटी नहीं रहेगी।
इधर, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा का समापन 6 अक्टूबर को अजमेर में होगा, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसके मद्देनजर पार्टी ने बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने की तैयारी तेज कर दी है। साथ ही जिलाध्यक्षों को भी अहम् जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular